'डॉन' के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री
डॉन का किरदार निभाने से पहले भी बेशक शाहरुख खान एक स्थापित स्टार थे लेकिन इस फिल्म ने उनके करियर को एक्शन पैक्ड फिल्मों की तरफ एक नई दिशा भी दी थी. शाहरुख के अंदाज और एंटी हीरो किरदार में उम्दा काम ने सबको चौंका दिया था.
इस फिल्म को लेकर दिलचस्प बात ये कि जब फरहान अख्तर इस फिल्म के रिमेक को बनाने की सोच रहे थे तो उनके दिमाग में इस किरदार को निभाने के लिए जिस एक्टर का ख्याल आया वो ऋतिक रोशन थे.
यहां तक कि एक मुलाकात के दौरान उन्होंने ऋतिक रोशन से इस फिल्म में उन्हें कास्ट करने की अपनी इच्छा जाहिर भी कर दी थी.
एक पॉडकास्ट के दौरान फरहान अख्तर ने इसे लेकर बताया कि मैंने और ऋतिक ने फिल्म लक्ष्य में साथ में काम किया था. हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी थी.
फरहान ने बताया था कि मैं ऋतिक के पास गया और उनसे कहा कि मैं डॉन का रिमेक बनाने की सोच रहा हूं और चाहता हूं. मैंने उनसे कहा कि पहले मैं लिख लूं फिर आपके पास इसे लेकर आउंगा. ऋतिक ने कहा, अच्छा है दोस्त मैं तैयार हूं.
फरहान अख्तर बताते हैं कि जब मैने इसे लिखना शुरू किया तो जिस शख्स का चेहरा मेरे दिमाग में घूम रहा था वो शाहरुख खान थे. फरहान कहते हैं कि हमनें साथ में काम किया है, कॉमन फ्रेंड्स के साथ पार्टी भी की है. शाहरुख खान रियल लाइफ में काफी अलग हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है. मैंने सोचा ये शख्स इस पार्ट के लिए बेस्ट है.
फरहान बताते हैं कि इसके बाद मैंने संकोच करते हुए ऋतिक के पास फोन किया और कहा कि जो मैंने आपको बताया था उस फिल्म की कहानी लिख रहा हूं. लेकिन जितना लिखता जा रहा हूं उतना ही महसूस हो रहा है कि इस किरदार के लिए शाहरुख खान के पास जाना चाहिए.
इसके बाद ऋतिक ने फरहान से कहा कि फरहान आपको फिल्म बनानी है वो भी सबसे अच्छे तरीके से. आपको वो फिट लगते हैं तो वहीं जाना चाहिए. मेरे बारे में फिक्र मत कीजिए.