Sonam Kapoor House: दिल्ली के इस आलीशान बंगले में क्वीन की तरह रहती हैं सोनम, देखिए 173 करोड़ के विला की तस्वीरें
ABP Live | 13 Apr 2023 04:34 PM (IST)
1
सोनम कपूर और आनंद आहूजा का ये आलीशान बंगला दिल्ली के पॉश इलाके पृथ्वीराज रोड पर स्थित है. कपल के इस घर का नाम 'शेरमुखी बंगला' है.
2
खबरों की मानें तो इस बंगले की कीमत करीब 173 करोड़ रुपये है. जो 28 हजार 530 स्कवॉयर फीट में फैला है.
3
ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर लाइट कलर के सोफे लगे हुए हैं और टेबल को फूलों से सजाया गया है.
4
इसके अलावा आपको घर में बड़े और महंगे झूमर लगे हुए भी नजर आएंगे. ये तस्वीरें हाल ही में सोनम ने शेयर की थीं.
5
ये एक्ट्रेस का किचन है. जहां पर लॉकडाउन के दौरान सोनम कुकिंग करती हुई दिखाई दी थीं.
6
बात करें घर के डायनिंग एरिया की तो ये भी काफी बड़ा है. जहां पर टेबल के साथ लाइट कलर की वुडन चेयर्स लगी हुई हैं.
7
इसके अलावा कपल ने अपने घर में किताबें रखने की भी एक जगह बनाई हुई है. जिसकी दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है.