Bollywood Actress: राधिका आप्टे ही नहीं, इन एक्ट्रेस को भी अट्रैक्ट दिखने के लिए सर्जरी कराने की कही गई थी बात
राधिका मदान ने एक बार खुलासा किया था कि खुद को सुंदर दिखाने के लिए उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा गया था. लेकिन राधिका ने उन पर ध्यान नहीं दिया.
प्रियंका चोपड़ा आज दुनियाभर में अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस को कभी जबड़े की सर्जरी और अपने बट में कुछ कुशनिंग जोड़ने के लिए कहा गया.
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन 'पठान' की ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए कहा गया था. 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस को ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने के लिए कहा गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस को भी किसी ने नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा था.
प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें फिल्मों में काम देने के लिए अपने शरीर में बदलाव करने की बात कही गई थी. उस समय एक्ट्रेस काफी पतली थीं.
'चोर निकल के भागा' एक्ट्रेस यामी गौतम को उनकी नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस को बताया गया था कि उनकी नाक पकोड़े की तरह दिखती है, लेकिन यानी वे इसके लिए साफ इनकार कर दिया था.
'मिसेज अंडरकवर' एक्ट्रेस राधिका आप्टे को एक बार फिल्मों में काम करने के लिए नाक की सर्जरी और ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की सलाह दी गई थी. राधिका अभी ओटीटी पर राज कर रही हैं.