सलमान से पंगा लेने वाली सोना मोहपात्रा के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 17 Jun 2025 02:51 PM (IST)
1
सोना ने अपनी शुरुआती एजुकेशन ओडिशा के भुवनेश्वर से पूरी की थी.
2
अपनी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक में डिग्री हासिल की.
3
इसके बाद सोना ने सिम्बायोसिस, पुणे से एमबीए की डिग्री भी हासिल की.
4
एमबीए की डिग्री के बाद सोना ने पैराशूट और मेडिकर जैसी कम्पनियों में ब्रांड मैनेजर के तौर पर काम किया.
5
टाटा नमक के ऐड में पास आओ गाने को कई लैंगुएज में रिकॉर्ज किया जिससे उन्हें पहली बार गाने का चांस मिला.
6
जिसके बाद सोना ने बॉलीवुड में कई सॉन्ग्स दिए. अंबरसइयां, जिया लागे ना, बेड़ा पार जैसे जैसे उनके ये गाने हिट हैं.
7
सोना टाइम्स स्कवायर बिलबोर्ड पर जगह बनाने वाली पहली इंडियन सिंगर बनकर सबकी नजरों में आ गई.