करिश्मा से आखिर कितने ज्यादा अमीर थे संजय कपूर, जानें दोनों का नेटवर्थ
फिल्मी पर्दे के जानी–मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं करिश्मा कपूर. मात्र 16 साल की उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.अपनी फिल्मी करियर में उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई.
फिल्मी करियर में उन्होंने एक से एक हिट फिल्मों में काम किया. दिल तो पागल है, राजा हिन्दुस्तानी ,हीरो नंबर 1 जैसे फिल्में सुपरहिट रहीं. करिश्मा कपूर उस समय की स्टाइल आइकन भी रह चुकी हैं.
वहीं बात करें उनके नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के अनुसार हसीना 85–90 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. शादी के बाद वो काफी समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहीं. लेकिन 2024 में उन्होंने मर्डर मुबारक से फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी. हसीना ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज और एड के जरिए तगड़ी कमाई करती हैं.
करिश्मा कपूर ने 2003 में फेमस बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी. उनका ये रिश्ता 11 साल तक चला उसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
तलाक के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. जहां करिश्मा और उनके परिवार वालों ने संजय कपूर पर अय्याश होने का आरोप लगाया. वहीं संजय ने अपनी एक्स पत्नी को लालची करार दिया.
बात करें संजय कपूर की तो वो बिजनस वर्ल्ड में जाना–पहचाना नाम थे. फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में उनका नाम 2623 स्थान पर था. वो सोना कॉमस्टार नाम की कंपनी के चेयरमैन थे. अपनी पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने ही कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. संजय ने कंपनी की बागडोर संभाली और अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले गए.
दिवगंत बिजनेसमैन संजय कपूर की नेटवर्थ फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 12,450 करोड़ रुपए थी. उन्होंने टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग से रिलेटेड कई स्टार्टअप में निवेश किया था. यूके, जर्मनी और अमेरिका में भी उनके कई बिजनेस तेई अप्स थे. लेकिन 12 जून 2025 को पोलो खेलने के दौरान इंग्लैंड में उनकी मृत्यु हो गई.