Sohail Khan Birthday Bash: सोहेल खान के बर्थडे पर जमा हुआ खान परिवार, देखते बना सलमान का स्वैग, हाथ जोड़कर दिए पोज
अपने बर्थडे पर सोहेल खान कैजुअल लुक में नजर आए. स्काई ब्लू डेनिम शर्मा और जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने वो कूल दिख रहे थे.
सलमान खान भी अपने भाई सोहेल खान के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने धांसू एंट्री ली.
ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स पहने भाईजान का स्वैग साफ झलक रहा था. अपने लुक को उन्होंने बूट्स और सनग्लासेस के साथ पूरा किया था.
भारी सिक्योरिटी के बीच भाई का बर्थडे मनाने पहुंचे सलमान ने इस दौरान पैपराजी को जमकर पोज भी दिए. वो कभी हाथ उठाकर सलाम करते दिखे तो कभी हाथ जोड़कर नमस्कार करते नजर आए.
सलीम खान भी अपने बेटे सोहेल की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. इस दौरान सलमान खान भी दिखाई दीं.
वहीं सलीम खान की दूसरी बीवी हेलेन भी सोहेल के बर्थडे बैश का हिस्सा बनीं. मरून कलर के सूट में हेलेन बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
अरबाज खान अपनी वाइफ शूरा खान और बेटी सिपारा खान के साथ पार्टी में पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने पैप्स को बेबी की वजह से शूरा के साथ पोज नहीं दिए.
सोहेल खान के जीजा आयुष शर्मा का भी इस दौरान धांसू लुक देखने को मिला. व्हाइट रिप्ड जीन्स के साथ लूज ब्लैक शर्ट पहने और सनग्लासेस लगाए एक्टर खूब जच रहे थे.
वहीं एक्ट्रेस प्रज्ञा कपूर भी सोहल के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ बूट्स पहने एक्ट्रसे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.