वेलवेट साड़ी-बैकलेस ब्लाउज में जाह्नवी कपूर का कातिलाना अंदाज, वेडिंग फंक्शन में आप भी ट्राय कर सकती हैं ये लुक
जाह्नवी कपूर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लू वेललेट साड़ी पहने नजर आईं. साड़ी पर गोल्डन एंबॉयड्री की हुई थी जो इसकी खूबसूरती में जान डाल रही थीं.
साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक वाला बैकलेस ब्लाउज पेयर किया था. ब्लाउज पर भी हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया था.
कानों में मैचिंग हैवी ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहने जाह्नवी अपना देसी अवतार फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना हेयस्टाइल स्ट्रेट ओपन रखा था.
सटल मेकेअप, ब्राउन लिपस्टिक और कजरारी आंखों के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था. ओवरऑल जाह्नवी का ये लुक ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा था.
इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए. एक फोटो में वो 'होमबाउंड' के डायरेक्टर नीरज घायवान के साथ भी दिखाई दीं.
जाह्नवी कपूर की इन फोटोज पर फैंस भी फिदा हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- 'खूबसूरत.' दूसरे फैन ने कहा- 'गॉर्जियस.'
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस आखिरी बार 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस राम चरण के साथ फिल्म 'पेड्डी' में दिखाई देंगी. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी.