स्टाइलिश फ्रॉक पहन पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्पॉट हुईं Kiara Advani, हाथों में हाथ डाले एक दूसरे पर प्यार लुटाता नजर आया कपल
शुक्रवार रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पार्टी में पहुंचे थे.
जहां कियारा ने स्टाइलिश फ्रॉक पहनी हुई थी तो वहीं सिद्धार्थ भी हैंडसम हंक लग रहे थे.
इन दौरान न्यूली वेड कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
कियारा और सिद्धार्थ हाथों में हाथ डाले कपल गोल्स सेट करते भी नजर आए. दोनों का लुक पार्टीवियर लग रहा था.
दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की केयर कर रहे थे. इस दौरान कियारा ने व्हाइट प्रिंटेड फ्लोरल फ्रॉक पहनी थी.
तो वहीं सिद्धार्थ ने ब्लू नेचर प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पेंट कैरी किया था. साथ ही सैम कलर के शू पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
कियारा-सिड इस दौरान रोमांटिक अदांज में भी दिखाई दिए. जहां दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यारी निगाहों से निहार रहे थे.
पार्टी के बाद ये कपल हाथों में हाथ डाले रवाना हो गया. इस दौरान दोनों का एक-दूूसरे के लिए प्यार देखते ही बन रहा था.