जब Bhumi Pednekar ने लिया था पंकज त्रिपाठी का ऑडिशन, रणवीर सिंह भी लगे थे लाइन में..
आज भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं, लेकिन एक वक्त था जब वें मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने आए लोगों के ऑडिशन लिया करती थीं.
जब भूमि पेडनेकरऑडिशन लेने का काम किया करती थीं तब पंकज त्रिपाठी उनके पास आए थे. जी हां, दरअसल, भूमि यशराज फिल्म्स के लिए काम करती थीं.
भूमि पेडनेकर की सैलरी उस वक्त 7 हजार रुपए थी और वे उस सैलेरी से वे बेहद खुश रहती थीं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक- भूमि पेडनेकर ने बताया कि वे इस सैलेरी में एज अ फिल्म स्टूडेंट लोन लेकर चुकाती थीं. इसी में उनकी सारी सैलेरी निकल जाया करती थी.
भूमि ने 6 साल तक कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इस दौरान उन्होंने यशराज फिल्म्स के के अंडर कईं जिम्मेदारियों को संभाला था. 'पॉवडप' के लिए तब पंकज त्रिपाठी आए थे, उन्होंने ही एक्टर का ऑडिशन लिया था.
वहीं जब यशराज फिल्म्स को अपनी बैंड बाजा बारात फिल्म के लिए हीरो चाहिए था तब रणवीर सिंह को भूमि पेडनेकर ने ही ऑडिशन किया था.