Kapil Sharma से Sunil Grover तक...वो कॉमेडियन्स जिन्होंने दिया लॉफ्टर का सबसे बड़ा डोज, जानिए कौन, कितना अमीर है?
कपिल शर्मा - मॉडर्न डे कॉमेडी की बात करें तो कपिल शर्मा का इस बदलाव में काफी योगदान रहा है. अपना अलग अंदाज और कॉमिक टाइमिंग कपिल शर्मा को सबसे अलग बनाती है. कपिल शर्मा अपने शोज के जरिए घर-घर तक हंसी बिखेरने वाले एक्टर के तौर पर पहचान बना चुके हैं. कपिल की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 280 करोड़ रुपये की मिल्कियत के मालिक हैं.
राजपाल यादव - अपनी मेहनत और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेने वाले राजपाल यादव ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. राजपाल यादव की कुल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 50 करोड़ रुपये के आसपास है.
जॉनी लीवर - करीब तीस साल से कॉमेडी की दुनिया में सक्रिय जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में शानदार परफॉरमेंस दी है. वो अभी भी काफी एक्टिव हैं. जॉनी लीवर की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 245 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
कृष्णा अभिषेक - कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों के जरिए की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली अपने शानदार कॉमिक स्टाइल से. आज के दौर में वो सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले कॉमिक एक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ 34 करोड़ रुपये है.
अली असगर - अली कई शानदार किरदार निभा चुके हैं, लेकिन कपिल शर्मा के शो में दादी का किरदार निभाने के बाद वो घर-घर में चहेते बन गए. अली की नेटवर्थ करीब 34 करोड़ रुपये है.
कीकू शारदा - द कपिल शर्मा शो में सबसे अहम किरदारों में से एक निभाने वाले कीकू कई शानदार परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों को मोह चुके हैं. कीकू की कुल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 33 करोड़ रुपये के आसपास है.