शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से अमिताभ बच्चन को मिली करियर की सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक
फिल्मों का सफर कभी-कभी बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाला होता है, जैसे फिल्म 'दीवार 'शत्रुघ्न सिन्हा से होकर अमिताभ बच्चन तक पहुंची और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
फिल्म 'दीवार' के लिए पहले शत्रुघ्न सिन्हा को मेकर्स ने अप्रोच किया था , लेकिन वो दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे, जिस वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.
इसके बाद यह फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई, उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही फिल्म के लिए हां कह दी. और ये फिल्म फिर उनके करियर का एक बड़ा मोड़ साबित हुई.
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा ने किया था, जो दमदार कहानियों और बेहतरीन अंदाज के लिए जाने जाते थे. साथ ही फिल्म में मां का किरदार निभाने वाली निरुपा रॉय ने इसे प्रोड्यूस किया था.
यह फिल्म 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेक्शन किया और लंबे समय तक ये सिनेमाघरों में छाई रही थी.
फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर भाई बने थे, इन दोनों के किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया था.
इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.