ये वीकेंड रहेगा मजेदार, सिर्फ 'सितारे जमीन पर' ही नहीं, ये नई फिल्में भी देख सकते हैं थिएटर में
इस हफ्ते सिनेमाघरों में ये 4 खास फिल्में आई हैं, जिनमें खेल,एक्शन,हॉरर और एनिमेशन का दमदार मेल है. अगर आप कुछ नया और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल सही है.
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म काफी इमोशनल है, साथ ही ये आपके दिल को छू लेगी.
कुबेरा एक दमदार एक्शन फिल्म है, जिसमें धनुष और नागार्जुन साथ नजर आए हैं. इसमें आपको खूब एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे.
28 इयर्स लेटर एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो डैनी बॉयल के पुराने अंदाज में लौटने का दमदार एक्सपीरियंस देती है. यह फिल्म तबाही और डर के माहौल में जूझते परिवार की कहानी है.
एलियो एक प्यारी सी एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें 11 साल का एक बच्चा गैलेक्सी का राजदूत बन जाता है. ये फिल्म बच्चों और परिवार वालों के लिए एक दमदार एडवेंचर है.
बता दें कि, ये सभी फिल्में हिंदी, इंग्लिश,तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है, तो आप अपने पसंद के जॉनर की फिल्म जाकर देख सकते हैं.
तो इस वीकेंड अगर आप थिएटर जाना चाहें , तो एक्शन से लेकर इमोशनल तक , अपनी पसंदीदा फिल्म देखने का मजा उठाइए.