Stars Then And Now: शाहरुख से आमिर तक, अपनी डेब्यू फिल्म के समय कुछ ऐसे दिखते थे बॉलीवुड सितारे
वक्त के साथ अक्सर चीजें ही नहीं हालात भी बदलते हैं. यहां तक की बॉलीवुड सितारों का लुक भी काफी समय के साथ काफी बदला है, लेकिन एक चीज जो नहीं बदली वह है उनका चार्म और स्टारडम, जो उम्र के साथ बढ़ता ही गया. दिखाते हैं आपको डेब्यू के समय बॉलीवुड सितारे कैसे दिखते थे.
सलमान खान ने 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना डेब्यू किया था. अपने दौर के सबसे चार्मिंग एक्टरों में शुमार सलमान ने समय के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है.
फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन भी पहले से काफी बदल चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस अपनी जगह कायम है.
शाहरुख खान को बॉलीवुड में 30 साल का सफर पूरा हो चुका है. उनके लुक्स में बदलाव तो आया लेकिन फैन फॉलोइंग और उनकी दीवानगी बढ़ती रही. उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'दिवाना' से डेब्यू किया था.
आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी एंट्री रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई थी, लेकिन बाद में 'गजनी' में अपने रफ एंड टफ लुक और 'थ्री इडीयट्स' में टैलेंटेड सायंटिस्ट के रूप में उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया.
अजय देवगन ने फिल्म 'फूल और कांटे' में दो बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर सभी को चौंका दिया था. वह पहले से काफी बदल चुके हैं.
सैफ अली खान ने 1993 में आई फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. आज के दौर में टफ लुक में नजर आने वाले सैफ पहले चौकलेटी बॉय के तौर पर जाने जाते थे.