In Pics: Rajasthan वेकेशन डायरी से Vicky Kaushal ने कैटरीना कैफ के साथ शेयर की नई तस्वीरें, लिखा- 'खम्मा घणी'
विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की है. तस्वीर में कपल ठंड की वजह से पूरी तरह गर्म कपड़ों में पैक नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कैटरीना व्हाइट कैप के साथ फर जैकेट और सन ग्लास लगाई हुई बेहद प्यारी दिखीं तो वहीं विक्की ने भी ब्लैक कैप के साथ जैकेट पहनी थीं जिसे उन्होंने अपनी नाक तक चढ़ाया हुआ था. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
विक्की कौशल और कैटरीना अपने राजस्थान ट्रिप के दौरान जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी में पहुंचे थे. इस दौरान स्टार कपल को जंगल में आउटिंग करते देखा गया. इस तस्वीर में कैटरीना ब्लैक चैक शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं वहीं विक्की ने ग्रीन जैकेट के साथ क्रीम ट्राउजर पहना है. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
इस तस्वीर में स्टार कपल रात के समय लालटेन की रोशनी में खुले आसमान के नीचे नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपने हाफ पैरों की तस्वीर क्लिक की है. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
ये तस्वीर विक्की कौशल ने शर्टलेस होकर कैक्टस के पीछे क्लिक कराई है. वे कुछ इशारा करते हुए भी नजर आ रहे हैं. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
सुबह-सुबह चाय पीने का मजा ही कुछ और है. शायद इस तस्वीर में विक्की कौशल भी ठंड में गर्म चाय का लुत्फ उठा रहे हैं. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
कैटरीना कैफ ने भी अपनी राजस्थान ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में वे पति विक्की के साथ सनसैट एंजॉय करती नजर आ रही हैं.(इंस्टाग्राम/katrinakaif)
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के ही एक हेरिटेज होटल में शादी की थी. इस साल उन्होंने 9 दिसंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी.(इंस्टाग्राम/vickykaushal)