Celebs Clicked Drunk: रणबीर कपूर से लेकर सोहेल खान तक, जब बॉलीवुड सेलेब्स नशे में झूमते हुए कैमरों में हुए कैद
हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपनी बेटी के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी दी थी. इस मौके पर अरबाज खान भी पहुंचे थे. हालांकि अरबाज इस दौरान लड़खड़ाते हुए नजर आए. वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. साफ लग रहा था कि वे नशे में धुत्त हैं. (इंस्टाग्राम/sohailkhanofficial)
हाल ही में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. वीडियो में सीमा नशे में धुत्त लड़खड़ाती हुई नजर आई थीं. पैपराजी को तस्वीरें क्लिक कराते समय वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थीं.
रणबीर कपूर को 'शराबी' अवतार के लिए कई ट्रोल किया गया है. एक बार आलिया भट्ट को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार करते हुए जब उनकी तस्वीर क्लिक की गई तो उन्हें ट्रोल किया गया और नशे में कहा गया. (इंस्टाग्राम/ranbir_kapoooor)
दीपिका पादुकोण को उनकी ड्रॉपी आईज की वजह से अक्सर जज किया जाता है उन्होंने ड्रिंक की हुई है. एक बार रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी से बाहर निकलने के बाद वह नशे में नजर आई थीं. (इंस्टाग्राम/deepikapadukone)
ख़ुशी कपूर का एक पार्टी से बाहर निकलने का एक वीडियो वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने उन्हें नशे में कहा क्योंकि उन्हें कार तक पहुँचने के लिए दोस्त ऑरी की मदद लेनी पड़ी थी. (इंस्टाग्राम/khushi05k)
करीना कपूर खान पर भी कई बार 'नशे में' तस्वीर क्लिक कराने का आरोप लगा है. (इंस्टाग्राम/kareenakapoorkhan)