पति शाहिद कपूर पर नहीं बी-टाउन के इस हैंडसम हंक पर है मीरा राजपूत को क्रश, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
दरअसल मीरा राजपूत के सीक्रेट क्रश का खुलासा तब हुआ था. जब ये कपल एक्ट्रेस नेहा धूपिया के टॉक शो पर पहुंचा था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.
वहीं जब नेहा ने मीरा से ये पूछा कि अगर आपकी शादी शाहिद कपूर से ना हुई होती तो वो आज किस बॉलीवुड सिलेब्रिटी को डेट करना चाहतीं. तो इसका जवाब मीरा ने नहीं बल्कि शाहिद ने दिया.
शाहिद कपूर ने कहा कि, वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा होते. शाहिद ने आगे कहा क्योंकि वो भी तो दिल्ली से ही हैं ना इसलिए. शाहिद की ये बात सुनकर नेहा और मीरा दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं और शाहिद ने उनसे अरेंज मैरिज की है. दोनों पहली बार दिल्ली में मिले थे.
शाहिद और मीरा ने सिर्फ तीन मुलाकातों में एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला ले लिया था. हालांकि मीरा एक्टर से उम्र में काफी छोटी है. बावजूद इसके दोनों की जोड़ी परेफक्ट लगती है.
आज शाहिद और मीरा दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.