Holi 2024: कृति-पुलकित से लेकर रकुल-जैकी तक...बी-टाउन के ये लवबर्ड्स शादी के बाद एकसाथ सेलिब्रेट करेंगे पहली होली
परिणीति चोपड़ा-राघव: इस लिस्ट का सबसे पहला नाम परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का है. कपल ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी. शादी के बाद अब कपल पहली होली साथ में मनाने वाला है.
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम: बॉलीवुड का पॉपुलर कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी साल 2023 में शादी की थी. अब ये कपल भी शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएगा...
सोनाली सहगल-आशीष सजनानी: फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने आशीष सजनानी के साथ साल 2023 में शादी की थी. इस साल कपल की भी ये पहली होली होगी.
मीरा चोपड़ा-रक्षित केजरीवाल: प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने कुछ दिन पहले ही रक्षित केजरीवाल संग सात फेरे लिए है. अब ये कपल भी एकसाथ पहली होली सेलिब्रेट करेगा.
कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट: बीती 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों के लिए ये होली बेहद खास है.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी: एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने इसी साल फरवरी में प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी के साथ शादी की है. ये कपल बी शादी के बाद पहली होली साथ में मनाने वाले हैं.