Holi 2024: अकाय कोहली से कलिन कारा...ये स्टार किड्स पहली बार मनाएंगे पेरेंट्स के साथ रंगों का त्योहार
स्वरा भास्कर की बेटी – एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की बेटी राबिया रमा अहमद भी इस साल अपने मम्मी-पापा के साथ पहली होली सेलिब्रेट करेंगी.
गौहर खान का बेटा – इस लिस्ट में एक्ट्रेस गौहर खान के बेटे जीहान का नाम भी शामिल है. गौहर और जैद 10 मई 2023 को जीहान के माता-पिता बने थे. इस साल ये तीनों भी एकसाथ पहली होली मनाएंगे.
इलियाना डिक्रूज का बेटा: साउथ और हिंदी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 1 अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे की मां बनी थी. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने KOA PHOENIX DOLAN रखा. इस साल एक्ट्रेस बेटी संग पहली बार होली मनाएंगे.
इशिता दत्ता का बेटा – फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 19 जुलाई 2023 को एक बेटे की मां बनी थी. इस साल एक्ट्रेस और उनके पति वत्सल सेट बेटे के साथ पहली होली मनाएंगे.
राम चरण की बेटी – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने थे. दोनों के घर में एक नन्ही परी कलिन कारा आई. कपल इस साल कलिन के साथ पहली होली मनाएगा.
दीपिका कक्कड़ का बेटा – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी पिछले साल ही एक बेटे की मां बनी हैं. दीपिका और शोएब ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है. दोनों रूहान के साथ इस साल पहली होली सेलिब्रेट करेंगे.