SRK से लेकर Akshay Kumar तक, बॉलीवुड के कई हैंडसम हंक हैं शानदार शेफ, लजीज डिशेज बनाने में हैं एक्सपर्ट
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को किचन में रहना अच्छा लगता है. उन्हें खासतौर पर अपने बच्चों के लिए खाना बनाना बहुत पसंद है. जब डेविड लेटरमैन मन्नत गए तो उन्होंने उनके लिए खाना भी बनाया था.
अक्षय कुमार शेफ रह चुके हैं. वह रेग्यूलरली किचन में काम करते हैं और उन्हें अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए खाना बनाना बहुत पसंद है.
कम ही लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन एक अच्छे कुक भी हैं. बताया जाता है कि उनकी चिकन करी बॉलीवुड हस्तियों के बीच फेमस है.
सैफ अली खान भी बॉलीवुड के उन हैंडसम हंक में से हैं जो एक्सपर्ट कुक हैं. करीना ने एक बार खुलासा किया था कि सैफ अच्छा खाना बनाते हैं और उन्होंने डिश बनाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी.
काजोल ने एक बार खुलासा किया था कि अजय देवगन एक शानदार कुक हैं और खाना बनाते समय वह दरवाजा बंद कर देते हैं जिससे हर कोई डिश के बारे में अनुमान लगाता रहे. बताया जाता है कि अजय शानदार मटन डिश बनाने में एक्सपर्ट हैं.
‘जाने तू या जाने ना’ स्टार इमरान खान को भी कुकिंग करना पसंद हैं. कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने बनाए डिशेज की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी कुकिंग में एक्सपर्ट हैं. एक बार उन्होंने अपने दोस्त नागार्जुन के लिए स्वादिष्ट खाना भी बनाया था.
जहां बॉलीवुड के कईं एक्टर्स कुकिंग में एक्सपर्ट हैं तो वहीं हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने खुलासा किया था कि अर्जुन कपूर को चाय बनानी भी नहीं आती है.