In Pics: डार्क कलर और ओवरवेट के लिए ट्रोल होती हैं सलमान खान की बहन अर्पिता, पति आयुष शर्मा ने लगाई ट्रोल्स की क्लास
दरअसल, कुछ दिन पहले अर्पिता और आय़ुष ने इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक शानदार ईद पार्टी दी थी. जिसके कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने अर्पिता को उनके लुक्स की वजह काफी बुरा-भला कहा था.
जिसके बाद अब आय़ुष शर्मा ने TEDx Talks के स्टेज पर अर्पिता को ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें वो कहते हुए नजर आर रहे हैं कि, मेरी पत्नी को लगातार उनके वजन के लिए ट्रोल किया जाता है, उनकी जब भी कोई नई तस्वीर सामने आती हैं तो उन्हें ये याद दिलाया जाता है कि सांवला रंग होने की वजह से उन्हें कौन से कपड़े पहनने चाहिए..
आयुष ने आगे कहा कि, लोग ये बात भूल गए हैं कि खूबसूरती अंदर से होती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है क्योंकि वो खुद से प्यार करती हैं और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं.’’
बता दें कि अर्पिता खान ने आयुष शर्मा ने लव मैरिज की है. दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
वहीं अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं.