Akshay Kumar के साथ फिल्म क्यों नहीं कर पाते हैं Shah Rukh Khan, सुपरस्टार ने बताई थी ये खास वजह
शाहरुख खान का फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस सभी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. चार साल पहले, सुपरस्टार ने कहा था कि वह कभी भी अक्षय कुमार के साथ काम नहीं कर पाएंगे और इसका कारण काफी मनोरंजक था. वह किसी और के बारे में नहीं बल्कि अक्षय कुमार के बारे में बात कर रहे थे.
2019 में एक इंटरव्यू में, जब पठान एक्टर से पूछा गया कि क्या वह अक्षय के साथ और फिल्में करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस पर क्या कहूं? मैं इतनी जल्दी नहीं उठता', जब अक्षय जाग रहा होता है तो मैं सोने चला जाता हूं.
आगे किंग खान ने कहा- अक्षय का दिन जल्दी शुरू हो जाता है. जब तक मैं काम करना शुरू करता हूं, वह सामान पैक करके घर जा रहा होता है. इसलिए वह अधिक घंटे काम कर सकता है. ना ही मेरी तरह कई लोगों को रात में शूटिंग करने का शौक है'.
शाहरुख ने यहां तक कहा कि 'अगर वह और अक्षय किसी फिल्म के लिए एक साथ आते हैं, तो वे सेट पर कभी नहीं मिलेंगे', वो जा रहा होगा और मैं आ रहा रहूंगा.
अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'मैं काम करना चाहूंगा अक्षय की तरह और उनके साथ, लेकिन हमारी टाइमिंग मेल नहीं खाएगी'.
बता दें कि अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने 1997 में यश चोपड़ा फिल्म 'दिल तो पागल है' में एक साथ काम किया.