Rani Muerji को आमिर खान की Lagaan में काम ना करने का आज भी है मलाल, इस वजह से नहीं बन पाई थीं मूवी का हिस्सा
लेकिन रानी मुखर्जी आमिर खान संग एक और फिल्म करना चाहती थी, जिसका मलाल उन्हें आज भी है.
लेकिन रानी मुखर्जी आमिर खान संग एक और फिल्म करना चाहती थी, जिसका मलाल उन्हें आज भी है. यह मूवी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान थी, जिसका हिस्सा रानी मुखर्जी बनना चाहती थीं.
रानी मुखर्जी ने कहा कि 'मुझे आमिर ने बताया था कि वह एक ऐसी फिल्म करने जा रहे हैं, जिसके लिए पूरी टीम को 6 महीने के लिए उस जगह पर रहना पड़ेगा. यह उनकी पहली फिल्म थी जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे थे.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'मैं हर हाल में इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन दुख की बात ये है कि तब तक मैंने एक फिल्म साइन कर ली थी.'
वहीं मैंने उस फिल्म के निर्माता से पूछा कि क्या मैं फिल्म को छोड़ सकती हूं, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था.'
बता दें कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' अभी भी फैंस के बीच सबसे ज्यादा मशहूर है. फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है.