Orry को दो बार दोस्तों ने की थी जान से मारने की कोशिश, ओरहान अवात्रामणि ने Salman Khan के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा
शनिवार के वार में ओरी की बिग बॉस हाउस में एंट्री हुई है. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर स्टेज पर सलमान खान के सामने कई खुलासे किए.
इस दौरान ओरी अपने एक हादसे के बारे में खुलासा किया, जिसमें उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी.
ओरी ने कहा कि, एक बार हेलोविन पार्टी में उनके एक दोस्त ने उन्हें धक्का दे दिया था और वे गिर गए थे. वे मर सकते थे. उस वीडियो को किसी ने रिकॉर्ड भी कर लिया था.
इसके अलावा ओरी ने एक और पार्टी इंसिडेंट के बारे में बताया. ओरी ने कहा कि- मेरी एक फीमेल फ्रेंड ने उन्हें काफी शराब पिलाई और फिर मुझे छत पर चल रही पूल पार्टी में अकेले छोड़कर चली गई.
ओरी ने कहा कि- मैं पूल में डूब सकता था या कमरे से गिर सकता था क्योंकि मेरी नज़र भी कमज़ोर है और मैं नशे में था. इसके बाद मैंने कभी भी उस दोस्त से बात नहीं की. वो मुझे मारनी चाहती थी.
बता दें कि, ओरी इस वक्त बिग बॉस हाउस में हैं, जहां से उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वे किचन में कुछ बनाते नजर आ रहे हैं.
ओरी ने स्टेज पर तो सलमान खान के साथ काफी मस्ती की है अब देखना होगा कि वे घर में क्या कमाल दिखा पाते हैं.