Satish Kaushik Died: 80 रुपए के लिए Anupam Kher को मारने पहुंचे थे सतीश कौशिक, यूं हुई थी इनकी दोस्ती की शुरुआत
यूं तो आज सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अनुपम खेर की दोस्ती के साथ उनके किस्से हमेशा सबके जहन में जिंदा रहने वाले हैं.
कपिल शर्मा के शो में जब सतीश कौशिक खास मेहमान बनकर पहुंचे थे तो इस दौरान उन्होंने अनुपम खेर से जुड़ा वो किस्सा सुनाया था जब वो मात्र ₹80 के चलते अनुपम खेर को मारने के लिए पहुंच गए थे.
अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत एक साथ की थी. उस दौरान अनुपम खेर को पैसों की खूब किल्लत रहती थी जिस वजह से उन्होंने सतीश कौशिक से ₹80 मांगे थे.
लेकिन जब बार-बार बोलने के बावजूद भी अनुपम खेर सतीश कौशिक के पैसे नहीं लौटा रहे थे तो एक्टर डंडा लिए अनुपम खेर के पास पहुंच गए थे और बोले अगर तूने मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं तुझे तोड़ डालूंगा, फोड़ डालूंगा..
तब जाकर अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के ₹80 में से ₹60 वापस किए जिसमें से ₹20 आज तक नहीं लौटाए. बेशक सतीश कौशिक के पास ₹20 वापस नहीं आए लेकिन उन्हें जिंदगी भर के लिए अनुपम खेर का साथ मिल गया.
सोशल मीडिया पर इन दोनों की की पुरानी तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर को कपिल के शो में भी दिखाया गया था.
अनुपम खेर के साथ सतीश कौशिक ने खूब मस्ती की है. बिन बुलाई पार्टी में सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने फ्री का खाना खाते हुए यादगार यादें संजोई हैं.