Satish Kaushik Hit Films: 'कागज' से 'कर्ज' तक, इन हिट फिल्मों में सतीश कौशिक के किरदारों ने इकट्ठा की हीरो से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी
बेशक सतीश कौशिक को बतौर हीरो फिल्मों में कभी नहीं देखा गया लेकिन सपोर्टिंग रोल में सतीश कौशिक ने हमेशा दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है.
फिल्मों में हीरो बदलते जाते थे लेकिन एक नाम ऐसा था जो कभी नहीं बदलता था वह था सतीश कौशिक का. फिल्म में उनका रोल बेहद छोटा हो लेकिन होता जरूर था.
अपनी 2 मिनट की परफॉर्मेंस से कैसे दर्शकों के दिलों पर राज करना है यह बात सतीश कौशिक अच्छे से जानते हैं.
सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. सलमान खान की तेरे नाम से लेकर कागज, कर्ज, रूप की रानी, छत्रीवाली, मिस्टर इंडिया, हमारा दिल आपके पास है ,मिलेंगे मिलेंगे, साजन चले ससुराल, बधाई हो बधाई जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है.
एक्टर ही नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर , प्रोड्यूसर ,स्क्रीन राइटर और कॉमेडियन के तौर पर भी उन्होंने खूब शोहरत हासिल की है.
क्या आप जानते हैं सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम को सतीश कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था.
सतीश कौशिक जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले थे. हाल ही में उन्हें रकुल प्रीत सिंह की छतरीवाली में देखा गया था.