कहां हैं ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन बहन, 24 सालों में खूबसूरत एक्ट्रेस का इतना बदल गया लुक
मगर अफसोस जिविधा अपना स्टारडम ज्यादा दिनों तक संभाल नहीं पाईं. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद वह कुछ ही समय में वह बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं.
'ये दिल आशिकाना' फिल्म 2002 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस साल बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी ,करीना कपूर और अमीषा पटेल की फिल्में रिलीज हुई थीं. हालांकि उन दिनों अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी जिविधा. इस फिल्म की सफलता से जिविधा रातोंरात स्टार बन गई गई थीं.
आपको बता दें कि जिविधा के साथ ही करीना कपूर और अमीषा पटेल ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. कहा जाता है कि डेब्यू के बाद जिविधा करीना कपूर और अमीषा पटेल से भी आगे निकल गई थी.'ये दिल आशिकाना' में जिविधा का लुक दर्शकों को काफी पसंद आया था.
फिल्म 'ये दिल आशिकाना' जिविधा की भले ही बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू फिल्म थी. मगर वह पहली बार नोटिस की गई थीं बतौर ऐश्वर्या राय की छोटी बहन के रूप में. जी हां! बॉलीवुड में जिविधा की एंट्री सुभाष घई की फिल्म ताल से हुई थी.
इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय की छोटी बहन बनी थीं. फिल्म में भले ही उनका किरदार बेहद छोटा था, लेकिन ‘ताल से ताल मिला’ गाने में उनकी कातिलाना अदाओं ने सबका दिल जीत लिया था. यही गाना और उनका स्टाइल उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाने के लिए काफी था.
बता दें कि जिविधा शर्मा ने साउथ के साथ ही साथ पंजाबी और कुछ मराठी फिल्मों में अभिनय किया है. हालांकि शानदार बॉलीवुड करने के बाद भी वह अपना सिक्का हिंदी फिल्मों में नहीं जमा पाईं.
आपको बता दें कि फिल्म ये दिल आशिकाना के बाद जिविधा शर्मा ने बॉलीवुड में बेहद कम फिल्में की हैं. उन्होंने अपने करियर में करीब 5–6 फिल्मों में काम किया. फिल्म ताल और दिल आशिकाना के बाद उन्होंने पंजाबी और मराठी फिल्मों में काम किया. मगर वह एक्टिंग की दुनिया में अपना मजबूत सिक्का नहीं जमा पाईं.
अब जिविधा फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अब वह शादी कर मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.