सैफ से अलग होने के बाद एक्स बहू अमृता से ऐसा बर्ताव करती थीं शर्मिला टेगौर, पोती सारा अली खान ने खोला राज
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में रही है. पहले शादी और फिर तलाक खबरों में रहे. दोनों के रिश्तों के बीच की कड़वाहट को इस जोड़ी के बच्चों ने भी महसूस किया.
इसे लेकर एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी दादी शर्मिला टैगोर पटौदी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि असली रिश्तों की पहचान बुरे वक्त में ही होती है और बड़ी मम्मी हमेशा ही हमारा सहारा बनकर खड़ी रहीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत के दौरान सारा अली खान ने बताया कि जब सफलता मिलती है तो खुशियां बांटने के लिए कई लोग आ जाते हैं लेकिन बड़ी अम्मा ने मुश्किल वक्त में साथ दिया.
सारा ने कहा कि, मैं उस दौर से भी गुजरी हूं जब सपोर्ट की बहुत जरूरत थी, उस वक्त बड़ी अम्मा आर्मी बनकर मेरे साथ आईं.
सारा अली खान ने इस बातचीत के दौरान अपनी जीवन के इस दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी मां के पेरेंट्स नहीं हैं लेकिन मुझे पता था कि अगर मुझे या इब्राहिम को कभी जरूरत पड़ती है तो बड़ी अम्मा मेरी मां के साथ खड़ी होगीं, वो कभी अकेली नहीं पड़ेगी.
हालांकि कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर भी इस वाकये को लेकर बात कर चुकी हैं. शर्मिला ने बताया था कि सैफ और अमृता के रिश्ते को लेकर टाइगर पटौदी भी काफी परेशान थे. बच्चों के साथ उन्हें बहू के जाने का भी दुख सता रहा था.