क्यों सालों पहले इस कुंवारी एक्ट्रेस को साइन करना पड़ा था नो प्रेग्नेंसी क्लॉज? किस्सा जानकर रह जाएंगे दंग
बात कर रहे हैं 55 साल की उम्र में भी अपनी अदाओं से खूबसूरत से खूबसूरत एक्ट्रेसेज को रश्क पैदा करने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की. कई सुपरहिट फिल्मों और ‘एक दो तीन’, ‘चोली के पीछे क्या है’ जैसे गानों से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में खूब गदर मचाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने के बाद एक बार माधुरी को एक फिल्म के लिए नो प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन करना पड़ा था. जानिए क्या थी इसकी वजह...
90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले एक्ट्रेसेज में शुमार माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म से माधुरी को कामयाबी नहीं मिली थी लेकिन फिल्म ‘तेजाब’ के बाद माधुरी दीक्षित रातोंरात हिट हो गई थी.
इसके बाद माधुरी ने ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘परिंदा’, ‘साजन’, ‘खलनायक’ जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर ली थी. बॉलीवुड के लव अफेयर्स को लेकर भी कई बार चर्चे हुए.
दरअसल संजय दत्त के साथ भी माधुरी दीक्षित का नाम जोड़ा गया था. यहां तक की खबरें थीं कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. लेकिन माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री से बाहर जाकर अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर नेने से शादी रचाई थी.
संजय दत्त का नाम मुंबई ब्लास्ट केस में आने के बाद माधुरी ने उनसे दूरी बना ली थी. दोनों के बीच का रिश्ता इतना गहरा था कि एक फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को कुंवारी होते हुए भी नो प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन करना पड़ा था.
दरअसल संजय और माधुरी के बीच के रिश्ते की गहराई को देखकर फिल्म के मेकर्स को चिंता थी और उन्होंने शर्त रख दी थी कि फिल्म के लिए माधुरी को नो प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन करना होगा.