Sapna Choudhary Struggle: क्यों स्कूली दिनों में लड़कों की पिटाई करती थीं सपना चौधरी, इस एक बात से चिढ़ जाती थीं एक्ट्रेस
एबीपी से हुई खास बातचीत में सपना चौधरी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे पिता की तबीयत खराब होने की वजह से सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी.
सपना चौधरी ने घर की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर उठाते हुए स्टेज शो करना शुरू किया तो लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें किया करते थे.
सपना चौधरी ने बताया की नाइट शोज को लेकर लोगों की सोच बेहद गंदी होती थी इस वजह से जब उन्हें स्कूल में कोई लड़का उनके बारे में बात करता दिख जाता था तो वह उन्हें खूब पीटती थीं.
सपना चौधरी ने 9th क्लास से लेकर 12th क्लास तक लड़कों की खूब धुनाई की है.
पिता की तबीयत खराब होने के चलते हॉस्पिटल में हुआ करते थे तो मां वहां पर रहती थी पर उन्हें मेरी चिंता सताए रहती थी. जिस वजह से बचपन में मैं कभी घर से बाहर खेलने नहीं निकली.
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि उन्होंने बचपन नहीं देखा तो एक्ट्रेस कहती हैं 'बचपना देखने की उम्र में पापा को बीमार देखा है, मां को काम करते देखा है, मुझे कभी खिलौने तक नहीं मिले '.
बेशक सपना चौधरी को वह बचपन नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने अपना फ्यूचर खुद सेट किया है. वह आज हरियाणा की ही नहीं बल्कि देश की जानी-मानी अभिनेत्री और मश्हूर डांसर बन चुकी हैं.