Swara Bhasker Birthday: शादी के बाद स्वरा भास्कर का पहला जन्मदिन, पति संग यूं किया सेलिब्रेट, देखें इनसाइड फोटोज
अपने बर्थडे की तस्वीरें साझा करते हुए स्वरा भास्कर ने चाहने वालों को शुक्रियादा कहा और अपनी खुशी जगजाहिर की.
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग की कई वीडियो और फोटो शेयर की है. ससुराल वालों के साथ स्वरा की ये बॉन्डिंग देख फैंस भी काफी खुश हैं.
स्वरा भास्कर ने अपने 35वे जन्मदिन पर फैशन डिजाइनर मोहम्मद मजहर का स्टाइलिश गाउन कैरी किया था.
वाइट और रेड कलर कॉम्बिनेशन का ये गाउन स्वरा भास्कर पर काफी जच भी रहा था.
स्वरा ने बर्थडे पोस्ट लिखते हुए कहा कि- मानती हूं 1 साल बड़ी हो गई लेकिन यह साल और भी ज्यादा खुशनुमा है. आप सब की विशेज के लिए धन्यवाद, मुझे माफ कीजिएगा अगर मैं सबका अलग से रिप्लाई नहीं कर पाई..पर मुझे आप सबका प्यार पाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
स्वरा ने आगे लिखा -मैं अपना जन्मदिन अपने फेवरेट लोगों के साथ मना रही हूं मैंने अपने फेवरेट डिजाइनर की ड्रेस भी पहनी है.
परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट करती स्वरा के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान छाई रही. उनके पति और परिवार वालों ने उनका ये जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया.