Sapna Chaudhary Life Facts: जब सपना चौधरी को लग्जरी गाड़ी देना चाहता था विधायक, ऐसा था डांसर की मां का रिएक्शन
सपना चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता का वो मुकाम हासिल कर लिया है. जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं.
सपना ने छोटी सी उम्र में घर संभालने के लिए स्टेज पर डांस करना शुरू किया था और आज वो ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश के लोगों के दिल पर राज करती हैं.
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सपना ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि एक बार एक विधायक उन्हें फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट करना चाहता था. लेकिन मेरी मां को उनकी ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने काफी गुस्सा करते हुए गाड़ी के लिए मना कर दिया.
सपना ने आगे बताया कि, ‘जब मां ने गाड़ी के लिए मना कर दिया तो मुझे भी बहुत गुस्सा आया और मैंने तीन दिन तक खाना नहीं खाया था. मैंने मां को बोला कि जब फ्री में गाड़ी आ रही थी तो आपने उसके लिए मना क्यों कर दिया.’
तब मेरी मां ने मुझे समझाया कि, ‘तुमको क्या लगता है वो फ्री में गाड़ी देने क्यों आ रहा है? इसका मतलब क्या होता है.. इससे तो अच्छा होता है कि खुद कमाओ और अपनी गाड़ियां खरीदो.. जिंदगी में फ्री की चीजें कभी मायने नहीं रखतीं..तब मुझे मां की ये बात समझ आई और मैंने किसी से कुछ नहीं लिया.’
बता दें कि सपना अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां 5 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.