Citadel के प्रीमियर में Priyanka Chopra को सपोर्ट करने पहुंचे सितारे, वरुण धवन और रेखा के अलावा ये स्टार्स आए नजर
प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल के प्रमोशन के लिए ब्लू थाई स्लिट गाउन कैरी किया हुआ था. प्रियंका का ये सिंड्रेला लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
रिचर्ड मैडेन के साथ प्रीमियर नाइट पर पोज देते हुए एक्ट्रेस की केमिस्ट्री उनके को स्टार के साथ खूब जम रही थी.
ब्लैक पंप हील्स के साथ प्रियंका का स्मोकी आई लुक काफी ग्लैमरस नजर आया. इस दौरान रिचर्ड ने ऑल ब्लैक लुक अपनाया.
प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करने वरुण धवन भी इस प्रीमियर नाइट में पहुंचे थे.
रेखा भी सिटाडेल की प्रीमियर नाइट का खास मेहमान बनी थी. एक्ट्रेस ने इवेंट में गोल्डन साड़ी के साथ गजरा लगाए हुए अपना गो टू लुक अपनाया था.
नेहा धूपिया को भी प्रिंटेड कॉर्ड सेट में स्पॉट किया गया. इस लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया हुआ था.
प्रीमियर नाइट में जब वरुण धवन रेखा के साथ टकराए तो उन्होंने पोज देने के साथ साथ उन्होंने माहौल को खुशनुमा कर दिया.