Salman Khan से Akshay Kumar तक, फिल्में साइन करने से पहले अजीब डिमांड करते हैं ये सितारे
सलमान खान - लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान का है. कहा जाता है कि कोई भी फिल्म साइन करने से पहले सलमान खान कॉन्ट्रेक्ट में ये जरूर लिखवाते हैं कि वो इसमें कोई किसिंग सीन नहीं देंगे.
बता दें कि सलमान खान ने अभी तक किसी भी फिल्म मे लिपलॉक सीन नहीं दिया है. एक्टर अब बहुत जल्द कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे.
अक्षय कुमार- एक्टर अक्षय कुमार भी फिल्म से पहले मेकर्स के सामने अजीब डिमांड रखते हैं. खबरों के अनुसार अक्षय कुमार मेकर्स को ये पहले ही बता देते हैं कि वो संडे के दिन काम नहीं करेंगे. क्योंकि वो दिन उनकी फैमिली का होता है.
इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म के सेट पर ये भी कोशिश करते हैं कि वो अपना काम शाम होने से पहले निपटा लें. क्योंकि वो रात देर तक नहीं जागते..
कंगना रनौत – लिस्ट का आखिरी नाम बॉलीवुड के बेबाक क्वीन कंगना रनौत का है. फिल्म से पहले कंगना की भी अजीब डिमांड होती है. दरअसल वो खुद किसी भी प्रोड्यूसर से फिल्म के लिए बात नहीं करतीं. इसके लिए पहले प्रोड्यूसर को उनके पर्सनल असिस्टेंट से बात करनी पड़ती है.
करीना कपूर खान – इस लिस्ट में करीना कपूर का भी नाम शामिल है. खबरों के अनुसार करीना मेकर्स के सामने बहुत ही अजीब डिमांड रखती हैं. दरअसल कॉन्ट्रेक्ट में ये उनकी शर्त होती है कि उनकी फिल्म का हीरो ए ग्रेड का एक्टर ही होना चाहिए. क्योंकि वो बी ग्रेड एक्टर के साथ काम नहीं करेंगी.