10 साल पहले हुए इस हादसे को याद कर आज भी कांप उठते हैं Ajay Devgn, जानिए क्यों लगता है डर
अजय देवगन ने ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में एक निडर पुलिसवाले को रोल निभाकर लोगों का खूब दिल जीता है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की लाइफ के उस पहलू से रूबरू करवा रहे हैं. जहां उन्हें सिर्फ खौफ नजर आता है.
दरअसल फिल्मों में दुश्मन के छक्के छुड़ा देने वाले अजय देवगन को लिफ्ट से डर लगता है. इस बात का खुलासा एक्टर ने एक बार ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ के मंच पर किया था.
एक्टर ने बताया है कि, 'कई साल पहले जब मैं कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में गया,तो ऊपर की जगह नीचे जाने लगी और तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई. इस दौरान कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन हम उसमें था 1 से 1.5 घंटे तक फंसे रहे..”
उस दिन के बाद से अजय देवगन को लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा. कभी भी वो उस हादसे के बाद अकेले लिफ्ट में नहीं जाते.
बता दें कि अजय देवगन ने अपना करियर फिल्म ‘फूल और कांटे’ से शुरू किया था. इस फिल्म ने एक्टर का स्टार बना दिया था.
वहीं आखिरी बार अजय को तब्बू के साथ फिल्म ‘भोला’ में देखा गया था. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.