Sanjay Dutt House: संजय दत्त के घर के हर कोना में बसती हैं उनके पेरेंट्स की यादें, यहां देखें लिविंग से लेकर मंदिर तक की तस्वीरें....
संजय दत्त का आलीशान घर मुंबई के बांद्रा के पाली हिल एरिया में है. जहां वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
संजय दत्त के इस खूबसूरत घर में आपको रेड, व्हाइट औऱ क्रीम कलर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखन को मिलेगा. ये घर का लिविंग रूम है. जहां पर लाइट शेड के सोफे रखे हुए हैं.
ये संजय के घर का मंदिर है. जहां पर गणेश दी की मूर्ति स्थापित की गई. अक्सर एक्टर यहां पूजा करते दिखाई देते हैं.
ये घर का डायनिंग एरिया है. जहां संजय की पूरी फैमिली एकसाथ फूड एंजॉय करती है. यहां पर एक बड़े टेबल के साथ मल्टीकलर कवर वाली चेयर्स लगी है. इसके अलावा एक खूबसूरत झूमर भी लगाया गया है.
एक्टर की वाइफ मान्यता ने घर की बालकनी को भी खूबसूरती से सजाया है. जहां पर बुद्ध की मूर्ति भी रखी गई है.
संजय दत्त शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. अक्सर वो अपने घर में पूजा भोलनाथ की पूजा करवाते रहते हैं.
इसके अलावा एक्टर ने घर एक एरिया में जिम भी बनाया हुआ है. जहां वो खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते हैं.