Salman Khan Ganpati Visarjan: गणपति बप्पा का विसर्जन करने बहन अर्पिता के घर पहुंचे सलमान खान, सामने आई तस्वीरें
इन दिनों पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा रही है. हर कोई गणपति बप्पा की सेवा भी में लीन है.सेलेब्स के बीच भी गणेश चतुर्थी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जाता है.
सलमान खान समेत उनका पूरा परिवार हर साल गणेश चतुर्थी खूब धूमधाम से मनाता है. बड़े ज़ोर-शोर से गणपति बप्पा का स्वागत किया जाता है फिर उनका विसर्जन किया जाता है.
इस साल भी भाईजान ने अपने पूरे परिवार के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया. गणेश जी की पूजा करते हुए सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर की थी.
अब भाईजान के परिवार की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो और उनका परिवार गणपति जी के विसर्जन के लिए जाते हुए दिख रहे है.
सलमान खान गणपति जी का विसर्जन करने बहन अर्पिता शर्मा के घर पहुंचे थे जहां सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान ने भी शिरकत की.
अर्पिता के घर से लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कहीं सोहेल खान गणपति जी को पकड़े दिख रहे है तो कहीं अर्पिता के पति आयुष शर्मा.
गणपति विसर्जन के दौरान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिनमें पूरा परिवार साथ नज़र आ रहा है.