Aashita Rathore Photos: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल
ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) जैसी दिखने वालीं यानि कि उनकी हमशक्ल आशिता राठौर (Aashita Rathore) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
बात चाहे ऐश्वर्या जैसे नीली आंखों की हो या उनकी दिलकश अदाओं की, आशिता बिल्कुल उनकी तरह ही हैं.
आशिता को देखकर किसी की भी जुबां से यही निकलता है, ''अरे, आप तो बिल्कुल ऐश्वर्या लग रही हो.''
आशिता इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से खूब एक्टिव हो गई हैं. उनकी फोटोज से ज्यादा वीडियो की भरमार है.
ओरिजनल ऐश्वर्या की तरह डुप्लीकेट ऐश्वर्या को भी एक्टिंग का शौक है. बॉलीवुड गानों पर उनकी रील्स लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
आशिता अक्सर ऐश्वर्या के गानों पर डांस से लेकर उनकी डायलॉग पर मिमिक्री करती नजर आ जाती हैं. उन्हें चाहने वाले फैंस की भी कमी नहीं है.
आशिता से अक्सर ये भी सवाल पूछा जाता है कि अगर सलमान खान आपके सामने किसी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव रख दें तो आपका जवाब क्या होगा. (आशिता की सभी फोटोज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से हैं.)
आशिता (Aashita Rathore) की तरह एक्ट्रेस स्नेहा उल्ला भी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) की कॉपी हैं. उनको लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म भी बनाई थी. इसलिए लोग आशिता से भी इस तरह के सवाल करते हैं.