Death Threat 2024: सलमान से लेकर शाहरुख खान तक को मिली धमकी, इस साल डर के साये में रहा बॉलीवुड
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस साल सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सलमान खान के बाद शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. 5 नवंबर को शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी का कॉल आया था. जिसके बाद से शाहरुख की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
रैपर हनी सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी थी और 50 लाख की मांग की थी.
सलमान खान के करीबी होने के नाते बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ली थी.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले विक्रांत और उनकी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिली थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी. कंगना ने इस बारे में जानकारी दी थी.