अभिषेक ने संभाला ऐश्वर्या का दुपट्टा, ससुर अमिताभ बच्चन संग गपशप करती दिखीं बहू रानी, देखें तस्वीरें
लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन अब कपल ने इन तमाम अफवाहों पर जैसे फुल स्टॉप लगा दिए हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक को बेटी आराध्या के साथ उनके स्कूल फंक्शन में देखा गया.
ब्लैक सूट के साथ मैचिंग हैवी दुपट्टा पहने ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने डार्क रेड लिप्स्टिक और मिडल पार्टिशन हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया था.
वहीं ब्लैक हुडी के साथ ट्राउजर पहने अभिषेक वाइफ ऐश्वर्या के साथ ट्विनिंग करते दिखे. एक्टर ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.
बेटी की स्कूल फंक्शन में पहुंचे ऐश्वर्या और अभिषेक कपल गोल्स देते नजर आए. दोनों एक गाड़ी में साथ आए और एक साथ ही घर लौटे.
इस दौरान अभिषेक बच्चन ऐश का पूरा ख्याल रखते दिखे. वे कभी ऐश्वर्या का दुपट्टा संभालते नजर आए तो कभी उन्हें कवर करते हुए, भीड़ से बचाकर ले जाते दिखे.
अमिताभ बच्चन भी पोती आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंचे. कोट-पैंट पहने वे काफी डैशिंग दिख रहे थे.
इस दौरान ऐश्वर्या राय ससुर अमिताभ बच्चन के साथ गपशप लगाती नजर आईं. वे उनका बाजू थामे वेन्यू तक ले जाती भी दिखाई दीं.
फंक्शन के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक आराध्या के साथ घर के लिए रवाना हुए. गाड़ी में ऐश अपनी लाडली को प्यार करती दिखीं.