सलमान खान की ईद पार्टी में बन-ठनकर पहुंचे बॉलीवुड सितारे, भारी सिक्योरिटी के बीच 'भाईजान' ने ली एंट्री, देखें तस्वीरें
सलमान खान अपनी ईद पार्टी में काफी स्टाइलिश लुक में एंट्री करते नजर आए.
सिकंदर स्टार सलमान ने इस साल ईद के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट की बजाय ओसवाल्ड थीम वाली पैंट पहनी, जिसे उन्होंने बेसिक ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था. जो एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना रही थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए सलमान खान काफी जोश में नज़र आए.
सलमान खान की ईद पार्टी में उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी पहुंची थीं. अलीजेह ब्लैक कलर के सूट में काफी प्यारी लग रही थीं.
सलमान खान की ईद पार्टी में बॉबी देओल काफी स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. बॉबी ने ब्लैक कलर की हाफ स्लीव्स शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पेयर की थी. उन्होंने थम्सअप करते हुए पैप्स को भी पोज दिए.
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भी इस दौरान काफी खूबसूरत लुक में नजर आईं. तान्या ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिंटेड रेड कलर की साड़ी पहनी थी.
शमिता शेट्टी इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान इस दौरान रेड कलर के सूट में काफी प्यारी लग रही थीं.
सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी अपने पति अतुल अग्निहोत्री और बेटे संग भाईजान की पार्टी में पहुंची थीं.
जैकी श्रॉफ इस दौरान ब्लू डेनिम जैकेट और जींस के साथ हैट लगाए हुए पहुंचे थे. उन्होंने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराई.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी सलमान खान की पार्टी में पहुंचे थे. नेहा इस दौरान ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अंगद ने खाकी कलर का कुर्ता पहना था और वे भी जंच रहे थे.
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी इस दौरान पिंक कलर के लॉन्ग सूट में नजर आईं. वे भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी शादी के बाद अपनी पहली ईद सेलिब्रेट करने भाईजान की पार्टी में पहुंचे थे. जहीर इस दौरान सूट-बूट में काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं सोनाक्षी भी सूट पहने हुए खूबसूरत दिख रही थीं.
शब्बीर अहलूवालिया भी सलमान खान की ईद पार्टी में अपनी पत्नी संग पहुंचे थे.
सोहेल खान इस दौरान अपने छोटे बेटे संग नजर आए. सोहेल ने बेटे को गले से लगाए पैप्स को पोज दिए.
नील नीतिन मुकेश भी सलमान खान की ईद पार्टी में अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. नील इस दौरान ब्लैक कलर के आउटफिट में जंच रहे थे.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सलमान खान की पार्टी में शिरकत की. सिद्धांत इस दौरान व्हाइट कलर के कुर्ते में स्टाइलिश लग रहे थे.