‘मैं जीरो था’, डेब्यू से पहले ऋतिक रोशन को सता रहा था डर, फिर इसी एक्टर ने की मदद
अपने चार्मिंग लुक्स, शानदार एक्शन और दमदार डांस से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले ऋतिक ने अपनी पहली ही फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से हिट एंट्री की थी. एक्टर की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
लेकिन तब कोई ये नहीं जानता था कि एक्टर डेब्यू से पहले बहुत डरे हुए थे. ऐसे में बॉलीवुड के सिकंदर यानि सलमान खान ने उनकी मदद की थी.
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक और अमीषा पटेल की जोड़ी ना सिर्फ हिट साबित हुई थी बल्कि दोनों के करियर को मजबूत करने में मददगार रही. फिल्म से पहले ऋतिक कई चीजों को लेकर आशंकित थे और वो मदद के लिए सलमान खान के पास पहुंचे थे.
बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने खुद इस बात का खुलासा किया था. ऋतिक ने कहा कि, ‘फिल्म में अपने किरदार को मैं बिल्कुल फिट दिखाना चाहता था. लेकिन उस वक्त मैं जीरो दिखता था. बहुत पतला था. इसके लिए मैंने मेडिटेट किया, एक्टिंग और सिंगिंग क्लास ली और जमकर जिम में पसीना भी बहाया था.’
ऋतिक ने बताया कि, ‘फिल्म में मेरा डबल रोल था और मैं दोनों में ही परफेक्ट दिखना चाहता था. इसके लिए एक साल तक काम भी किया लेकिन कोई फर्क नजर नहीं आया.’
एक्टर ने कहा कि, ‘इसके बाद मैंने खुद को फिट बनाने के लिए सीधे सलमान खान को फोन कर दिया था. हालांकि सलमान तब मुझे अच्छे से जानते तक नहीं थे.’
ऋतिक ने कहा कि, ‘दरअसल जब मैं इस समस्या के हल पर सोच रहा था तो मेरे दिमाग में सवाल आया था कि सबसे फिट कौन है, तो मेरे दिमाग में सलमान का नाम आया और मैंने सीधे उन्हें फोन कर दिया था.फिर उन्होंने मेरी खूब मदद की.’