संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां
60 साल की उम्र पार करने के बाद लोग बुजुर्ग हो जाते है लेकिन 65 साल की संगीता बिजलानी पर जैसे उम्र का कोई असर नहीं है. वे 30 साल से ज्यादा की नहीं दिखती हैं.
संगीता बिजलानी की फिटनेस कमाल की है. वे आज भी खूबसूरती में यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.
इस तस्वीर में येलो कलर की रफल साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज में संगीता बिजलानी बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.
इस ब्लू कलर की गाउन ड्रेस में संगीता बिजलानी का अंदाज गजब है,. सलमान खान .यूं हीं उन पर फिदा नहीं हो गए थे. वे वाकई हुस्न कि मल्लिका हैं.
इस तस्वीर में भी संगीता बिजलानी कहर ढा रही हैं. खुली जुल्फे उनके हुस्न को और बढ़ा रही हैं.
इस डीप नेक ब्लैक ड्रेस में संगीता बिजलानी अपनी खुली घनी जुल्फों के साथ बिजलियां गिरा रही हैं. कोई भला उन पर कैसे लट्टू ना हो.
इस ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम के साथ बूट्स में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही हैं.
इस ब्लैक फुल स्लीव्स की ड्रेस में संगीता बिजलानी काफी गॉर्जियस लग रही हैं. एक्ट्रेस का हुस्न देखकर कोई भी उन पर मर मिटे.
इस ब्लू शर्ट के साथ हैट लगाए एक्ट्रेस किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं.
इस थाई हाई स्लिट ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस में संगीता बिजलानी काफी स्टनिंग लग रही हैं.