संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव की 10 तस्वीरें, बिजनेसमैन की पूरी संपत्ति पर जमाया है हक
प्रिया का जन्म दिल्ली के एक कारोबारी परिवार में हुआ. उनके पिता अशोक सचदेव एक ऑटोमोबाइल डीलर हैं.
उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से गणित और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की और कुछ समय के लिए यूसीएलए में भी पढ़ाई की.
शुरुआत में प्रिया ने मॉडलिंग से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने 2005 की बॉलीवुड फिल्म नील एन निक्की में एक छोटा सा रोल भी किया.
प्रिया की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है. उनकी पहली शादी अमेरिकी होटल कारोबारी विक्रम चटवाल से हुई थी. यह रिश्ता शुरुआत में अच्छा चल रहा था, लेकिन पांच साल बाद अलग होने का फैसला लिया.
2017 में उन्होंने बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी की. संजय कपूर पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पति थे. प्रिया और संजय का एक बेटा है, जिसका नाम अजारियास है.
हाल ही में 12 जून 2025 को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से संजय कपूर का निधन हो गया.
बिजनेस मैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है. उनकी पत्नी प्रिया सचदेव पर सारी प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं प्रिया का दावा है कि वो पहले ही करिश्मा के बच्चों को उनका हिस्सा दे चुकी हैं.
संजय कपूर की मौत के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति का मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. करिश्मा कपूर से हुए उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी है कि उन्हें भी पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट में करिश्मा के बच्चों ने पिता संजय कपूर की पत्नी और अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिता की वसीयत में बदलाव किया. पूरी सम्पत्ति को हड़पने की कोशिश की है.
संजय कपूर की पहली पत्नी की बात करें तो 2003 में उन्होनें करिश्मा कपूर से शादी की थी, हालांकि दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया और 2016 में तलाक हो गया, संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं, समायरा और कियान.