उम्रदराज पर खूबसूरती में किसी से कम नहीं तबु, 10 तस्वीरों को देख भरेंगे आहें
तबु की हाइट और पर्सनैलिटी पर बॉसी लुक खूब जंचता है. इस ब्राउन ब्लेजर-पैंट में तबु कहर ढा रही हैं.
तबु नैचुरली ब्यूटीफुल हैं. इस फोटो में उनका नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है.
तबु पर एथनिक बहुत फबता है. वो लहंगा-साड़ी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. इस लुक में उनकी जूलरी, मेकअप और लाल गुलाब परफेक्ट है.
तबु कूल लुक्स में नजर आती हैं. उन्हें कम्फर्टेबल आउटफिट बहुत पसंद है. इस वनपीस ड्रेस के साथ जैकेट कमाल लग रही है.
तबु 53 साल की हैं और उनकी खूबसूरती दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इस ऑफ शोल्डर गाउन में वो कहर ढा रही हैं.
तबु के वेस्टर्न लुक वायरल रहते हैं और जब उसमें एथनिक का तड़का लग जाए तो तबु के सामने सब फेल होते हैं.
इस रेड ड्रेस में तबु किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. तबु ने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया है.
तबु इस ब्लू सूट में भी कमाल लग रही हैं. उनकी ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगा रहा है. लहराती जुल्फें और आंखों का काजल उनकी खूबसूरती निखार रहा है.
तबु को अक्सर ब्लैक कलर में देखा जाता है. उनके ऊपर ब्लैक कलर जंचता है. इस ऑल ब्लैक लुक में वो कहर ढा रही हैं. तबु की सिजलिंग फोटोज वायरल रहती हैं.
image 10