इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रो पड़े थे सलमान, देखते रह गए थे डायरेक्टर और बाकी कलाकार
सलमान खान बाहर से कितना भी सख्त दिखते हैं मगर असल में वह बहुत ही नर्म दिल इंसान हैं.
मगर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान रो पड़े थे. उन्हें रोता देख डायरेक्टर भी सहम गए थे.
वह फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुल्तान थी. आइए इस बारे में जानते हैं कि आखिर सलमान क्यों रो पड़े?
ऐसा बताया जाता है कि फिल्म सुल्तान के गाने 'जग घुमेया' को शूट किया जा रहा था. इस दौरान सलमान खान रो पड़े.
गाने की शूटिंग के दौरान सलमान इतने इमोशनल हो गए कि वह बिना कुछ बोले ही रो पड़े.
डायरेक्टर समेत कैमरे के पीछे खड़ी पूरी यूनिट इसे देखकर दंग रह गई कि आखिर सलमान को क्या हुआ?
सलमान ने इस बारे में बताया नहीं कि आखिर उनके इमोशनल होने के पीछे राज क्या था?
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की हालिया फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है.