Ajay Devgn की 'बेटी' का पति संग बेबीमून, स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में हैं, क्योंकि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं.
इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ के साथ अपना बेबी मून एंजॉय कर रही हैं. एक्टर वत्सल ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस इशिता और उनके पति वत्सल रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कभी पोज दे रहे हैं तो कभी एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान इशिता दत्ता मल्टी कलर के स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने बालों को दो चोटी में बांध रखा और उनके चेहरे पर नेचुरल बेबी ग्लो उनकी खूबसूरती में अच्छे से निखार ला रहा था.
वहीं, उनके पति वत्सल सेठ व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स के साथ नियॉन कैप में कूल लग रहे थे और वेकेशन वाइब्स दे रहे थे.
बता दें कि इशिता दत्ता ने लंबे समय तक वत्सल को डेट करने के बाद साल 2017 में गुपचुप शादी रचाई थी. कपल अब अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.