जब ‘करण-अर्जुन’ के सेट पर Salman Khan ने Shah Rukh Khan पर चला दी थी गोली, सालों बाद ‘भाईजान’ ने उठाया पर्दा
बॉलीवुड के स्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों बी-टाउन के जिगरी यार हैं, जिनकी दोस्ती की चर्चा ‘हॉट टॉपिक’ की लिस्ट में रहती है.
शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी ‘करण-अर्जुन’ फिल्म में खूब पसंद की गई थी. हाल ही में, सलमान खान ने इस फिल्म से एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जब उन्होंने शाहरुख खान पर गोली चला दी थी.
सलमान खान ने इंडिया टीवी संग बातचीत में ‘करण अर्जुन’ का किस्सा सुनाते हुए कहा, “शूटिंग में ब्लैंक गंस होते हैं. तो मैंने अपने एक्शन डायरेक्टर से ब्लैंक गन मंगवा ली थी. वहां पर एक पार्टी चल रही थी. तो राजस्थानी फोक डांसर्स वगैरह भी थे.”
सलमान ने आगे कहा, “कुछ देर के बाद मैंने बोला- शाहरुख मैं थोड़ी देर बाद तुझे डांस के लिए बुलाऊंगा. तब मना करना. फिर मैं वापस से बुलाऊंगा और फिर हमारे बीच थोड़ी हाथापाई होगी और ये ब्लैंक गन है, मैं तुझे दूर से गोली मार दूंगा और तू गिर जाना.”
सलमान ने मजेदार किस्सा बताते हुए कहा, “ये पूरा इनएक्ट हुआ. मैंने कहा- शाहरुख आ जा यार डांस करते हैं, उसने कहा- मेरा मूड नहीं है थका हुआ हूं. मैंने फिर बुलाया. मैंने बुलाया तो उसने कहा- मैंने बोला ना मुझे नहीं आना, मैं थका हुआ हूं. मैंने उसका हाथ उठाया, उसने मेरा हाथ झटक दिया. हम दोनों ने एक-दूसरे को धक्का मारा और हमारे बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. फिर मैंने बंदूक निकालकर गोली मार दी. शाहरुख गिर गया.”
सलमान ने बताया कि इसकी वजह से वहां मौजूद लोग डर गए थे. सलमान ने बताया कि वह पूरे एक्टिंग जोन में था और वहां सभी को धमका रहे थे. वहां मौजूद सभी लोग कांप रहे थे. सलमान ने एक और मजेदार बात बताई कि उस टाइम सभी थके हुए रहते थे, क्योंकि सुबह 6 बजे से शूटिंग शुरू होती थी तो शाहरुख भी थका हुआ था. जब वह लेटा तो वह सो गया.
सलमान ने कहा, “जब मैं शाहरुख को उठाऊं तो वह उठे ना. वहां सभी पैनिक हो गए. तभी अचानक शाहरुख ने खर्राटे लिए, फिर राहत आई कि पठान जिंदा है. फिर सभी को पता चला कि ये नाटक था.” सलमान ने शाहरुख को सबसे बेस्ट परफॉर्मर भी बताया.