जब Salman Khan ने Sajid Nadiadwala के मुंह पर फेंक कर मारी थी डायरी, क्यों गुस्से से तिलमिलाए थे भाईजान ?
कपिल शर्मा के शो में आए साजिद नाडियावाला ने सलमान को लेकर ये किस्सा बताया था. दरअसल एक फिल्म की डेट्स को लेकर दोनों की बीच बहस हो गई थी और सलमान खान ने गुस्सा होकर साजिद के ऊपर डायरी ही फेंक दी थी.
साजिद ने बताया कि ये वाकया साजिद और सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा की डेट्स को लेकर शुरू हुआ था. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सलमान के साथ रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा को कास्ट किया गया था. साजिद इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते थे.
साजिद इस फिल्म को लेकर जब सलमान से बात करने पहुंचे तो वो पहले से ही शाहरुख के साथ फिल्म कुछ-कुछ होता है की शूटिंग में व्यस्त थे. साजिद ने सलमान के सामने फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करने की डिमांड रखी. इस पर सलमान ने कहा था कि ठीक है डेट्स रख लो, पांच महीने में शूटिंग शुरू कर देंगे.
साजिद को पांच महीनों के इंतजार की बात ठीक नहीं लगी तो उन्होंने कहा कि शूटिंग जल्दी ही शुरू करनी है. सलमान ने पूछा कि कितना जल्दी तो उन्होंने बीस दिन बोल दिया. इसके बाद सलमान बोले कि पागल हो क्या, मैं चार फिल्मों की शूटिंग पहले ही कर रहा हूं.
इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद सलमान गुस्सा हो गए और अपनी डेट डायरी साजिद के मुंह पर फेंक कर मार दी और बोले की खुद देख लो इसमें कोई डेट बाकी नहीं है.
साजिद आगे ये भी बताते हैं कि उन्होंने सलमान की डायरी अपने पास रख ली और अपनी डेट्स को भी उसमें एडजस्ट कर दिया.
इसके कुछ दिन बाद सलमान का एक आदमी मेरे पास आया और वो डायरी मांगने लगा. वो बोला कि उनकी डायरी वापस कर दीजिए, वो कह रहे हैं कि शूटिंग पर जाना है लेकिन कहां और किस फिल्म की शूटिंग पर जाना है ये पता नहीं.