Salman Khan से लेकर Alia Bhatt तक...एक्टिंग में अव्वल, लेकिन पढ़ाई में काफी पीछे हैं ये दिग्गज स्टार्स, जानें एजुकेशन
कंगना रनौत – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड से राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का है. जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है. जिसमें वो पास भी नहीं हो पाई थी.
करिश्मा कपूर - 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी इस लिस्ट में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने सिर्फ छठी क्लास तक ही पढ़ाई की है.
आलिया भट्ट – बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट भी बहुत कम पढ़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग करने के लिए 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
रणबीर कपूर –आलिया भट्ट के पति और चार्मिंग स्टार रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है.
अर्जुन कपूर – एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इंप्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की थी और उस क्लास में वो फेल हुए थे.
दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड की मॉम टू बी दीपिका पादुकोण भी पढ़ाई के मामले में काफी पीछे हैं. एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला तो लिया था. लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.
सलमान खान – इस लिस्ट का आखिरी नाम बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का है. सलमान ने भी कॉलेज में एडमिशन तो लिया, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए.