Guess Who: स्ट्रगल के दिनों में ऑफिस में सोया, शादी हुई तो दोस्त ने दिया घर, आज 6300 करोड़ का मालिक ये एक्टर
हम बात कर रहे हैं किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की. जिनके लिए दिल्ली से आकर मुंबई में अपनी सफल पहचान बनाना बिल्कुल भी आसाम नहीं रहा. एक्टर ने यहां काफी संघर्षों का सामना किया.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शाहरुख खान स्ट्रगल के दिनों में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स के घरों के चक्कर काटते थे. यहां तक की मुंबई में उनके पास रहने के लिए घर नहीं था तो वो ऑफिस में सोया करते थे.
इतना ही नहीं जब शाहरुख खान ने ये तय किया कि वो गौरी से शादी करेंगे, तब भी उनके पास खुद का घर नहीं था. ऐसे में एक्टर के एक दोस्त ने उन्हें अपना घर रहने के लिए दिया.
काफी वक्त शाहरुख खान और गौरी उस घर में रहे. फिर जब धीर-धीरे शाहरुख ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए तो एक्टर ने कार्टर रोड पर अपना आशियाना खरीदा. इसके बाद एक्टर साल 2001 में ‘मन्नत’ के मालिक बने.
आज शाहरुख खान ने वो मुकाम हासिल कर लिया. जहां हर डायरेक्टर और हीरोइन उनके साथ काम करने का सपना देखते हैं.
अपनी कड़ी मेहनत के जरिए शाहरुख खान करीब 6300 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली है. यही वजह है कि वो अपनी फैमिली के साथ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.
वहीं बात करें एक्टर की फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान आज एक फिल्म के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.